USHA

MADHYA PRADESH

Beneficiary Oriented Solution - State

Skill Development

Published By: SeMT

वर्तमान परिदृष्य में जलवायु परिवर्तन के पर्यावरणीय दुष्प्रभाव वैश्विक स्तर पर परिलक्षित हो रहे है। इस स्थिति से प्रत्‍येक व्‍यक्ति अवगत है तथा प्रत्‍यक्ष व परोक्ष रूप से भागीदार भी है। अत: आवश्‍यक यह है कि प्रत्‍येक व्‍यक्ति को ऊर्जा के व्‍यय/अपव्‍यय सम्‍बन्धित प्राथमिक जानकारी हो। इसी परिपेक्ष्‍य में, ग्लोबल वार्मिंग और जलवायु परिवर्तन के प्रभावों से निपटने की दिशा में कदम बढ़ाते हुए राज्य सरकार द्वारा ''ऊर्जा साक्षरता अभियान'' (UShA) प्रारम्‍भ किया जा रहा है -

 

  • विश्‍व में इस अनूठे अभियान के माध्यम से स्कूलों-कॉलेजों के विद्यार्थियों एवं जन साधारण को ऊर्जा, सौर ऊर्जा और ऊर्जा की बचत के विषय में जानकारी दी जायेगी।
  • जनसाधारण तक ऊर्जा के उपयोग के प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष लाभ की जानकारी सुलभ रूप में पहुँचाने एवं अपनाने का कार्य एक मिशन के रूप में क्रियान्वित करना।
  • अभियान में श्रेणीगत प्रशिक्षण (Graded Learning) के माध्‍यम से चरणबद्ध सर्टिफिकेशन का प्रावधान किया गया  है।

Project Details

Brief Background

  • विश्‍व में इस अनूठे अभियान के माध्यम से स्कूलों-कॉलेजों के विद्यार्थियों एवं जन साधारण को ऊर्जा, सौर ऊर्जा और ऊर्जा की बचत के विषय में जानकारी दी जायेगी।
  • जनसाधारण तक ऊर्जा के उपयोग के प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष लाभ की जानकारी सुलभ रूप में पहुँचाने एवं अपनाने का कार्य एक मिशन के रूप में क्रियान्वित करना।
  • अभियान में श्रेणीगत प्रशिक्षण (Graded Learning) के माध्‍यम से चरणबद्ध सर्टिफिकेशन का प्रावधान किया गया  है।

Objective

  • प्रदेश के समस्‍त नागरिकों को समयबद्ध कार्य योजना अनुसार ऊर्जा साक्षर बनाने का महाअभियान।
  • ऊर्जा के व्‍यय एवं अपव्‍यय की समझ विकसित करना।
  • ऊर्जा के पारम्‍परिक एवं वैकल्पिक साधनों की जानकारी एवं इनका पर्यावरण पर प्रभाव की समझ पैदा करना।
  • विभिन्‍न ऊर्जा तकनीकों के चयन हेतु सक्षम बनाना।
  • ऊर्जा एवं ऊर्जा के उपयोग के बारे में सार्थक संवाद स्‍थापित करना।
  • ऊर्जा संरक्षण एवं प्रबंधन के बारे में जागरूक करना।
  • ऊर्जा उपयोग के प्रभावों, परिणामों की समझ के आधार पर इसके दक्ष उपयोग हेतु निर्णय लेने की दक्षता उत्‍पन्‍न करना।
  • पर्यावरणीय जोखिम एवं जलवायु परिवर्तन के नकारात्‍मक प्रभाव को कम करना।

Benefits

  • प्रदेश के समस्‍त नागरिकों को समयबद्ध कार्य योजना अनुसार ऊर्जा साक्षर बनाने का महाअभियान।
  • ऊर्जा के व्‍यय एवं अपव्‍यय की समझ विकसित करना।
  • ऊर्जा के पारम्‍परिक एवं वैकल्पिक साधनों की जानकारी एवं इनका पर्यावरण पर प्रभाव की समझ पैदा करना।
  • विभिन्‍न ऊर्जा तकनीकों के चयन हेतु सक्षम बनाना।
  • ऊर्जा एवं ऊर्जा के उपयोग के बारे में सार्थक संवाद स्‍थापित करना।
  • ऊर्जा संरक्षण एवं प्रबंधन के बारे में जागरूक करना।
  • ऊर्जा उपयोग के प्रभावों, परिणामों की समझ के आधार पर इसके दक्ष उपयोग हेतु निर्णय लेने की दक्षता उत्‍पन्‍न करना।
  • पर्यावरणीय जोखिम एवं जलवायु परिवर्तन के नकारात्‍मक प्रभाव को कम करना।

Implementation Methodology

ऊर्जा साक्षरता अभियान - क्रियान्‍वयन घटक (AID) -

ऊर्जा साक्षरता अभियान को निम्‍न घटकों के माध्‍यम से क्रियान्वित किया जाएगा:-

(अ) जागरूकता (Awareness)

(ब) जानकारी (Information)

(स) प्रदर्शन (Demonstration)

Implementing Agency Details

Name of implement agency

MPSEDC

Name of Representative of Agency

Representative Agency Email

Representative Agency Phone / Mobile

Availability of application for implementation in Other States

(Details on how this application can be made available to other State)

Yes

Technology Architecture

Additional Image

Contact Details

Vinay Pandey, DD, Madhya Pradesh Urja Vikas Nigam Limited

pmocoempsedc@mp.gov.in

7552575670